अम्बरीश कुमार राय,
रायपुर.16/12/19 - असंगठित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली की छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा इलाके के 25 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाया गया है, और उनको जबरन बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता है जो अपने आप में एक गम्भीर अपराध है। अतः कर्नाटक में यातना झेल रहे उन सब मजदूरों को "असंगठित कामगार कांग्रेस ने मुक्त करवाया,, आज सभी मजदूर सकुशल रायपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे, उनसे मिलने प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय, दुर्ग जिला अध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह, भास्कर प्रसाद एवं अन्य साथी मौजुद थे। उसके बाद सभी मजदूरों को PHE मंत्री रुद्र गुरु पास ले जाया गया। उन्होंने सभी लाचार मजदूरों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। इसके बाद सभी मजदूरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,आलोक पांडेय, बजरंगी लाल सिंह व भास्कर प्रसाद का आभार व्यक्त किया।