अम्बरीश कुमार राय,
भिलाईनगर-- नवीनीकृत एपीएल राशन कार्ड का वितरण महापौर देवेंद्र यादव ने किया। आज हुडको क्षेत्र में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। निगम के स्थानीय पार्षद एवं एल्डरमैन की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में नया राशनकार्ड मिलने से नागरिकों ने महापौर व शासन को धन्यवाद दिया। वार्ड क्रमांक 70 हुडको में महापौर व विधायक भिलाईनगर देवेंद्र यादव ने राशन कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम स्थल में बड़ी संख्या में राशनकार्ड के महिला हितग्राही उपस्थित हुए। इससे पूर्व महापौर के द्वारा छावनी क्षेत्र के बापूनगर स्थित जलाराम मंदिर परिसर और बालाजी नगर के सांई मंदिर परिसर, छावनी में 61, बापू नगर में 25 एवं बालाजी नगर में 65 एपीएल राशन कार्ड वार्ड 31 दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन, वार्ड 32 पं. जवाहर लाल नेहरू स्कूल व वार्ड 33 खुर्सीपार क्षेत्र के पंप हाउस,वार्ड 34 गणेश मंच सुभाष नगर, वार्ड 35 गणेश मंच शास्त्री नगर में, वार्ड 36 गौतम नगर शिववालय प्रांगण में, वार्ड 37 चंद्रशेखर आजाद नगर शिवायल प्रांगण में, वार्ड 38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर जोन 04 कार्यालय में तथा वार्ड 39 पुरैना में जनसमूह के नागरिकों के बीच राशन कार्ड का वितरण कर चुके हैं। वितरण कार्यक्रम के दौरान महापौर देवेंद यादव ने छ.ग. शासन की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि राशनकार्ड पर सभी का अधिकार है इस उद्देश्य से एपीएल कार्ड बनाया है इसके अतिरिक्त बीपीएल राशन कार्ड भी बनाया गया है। राशन कार्ड प्राप्त करते ही हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे।