• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

छत्तीसगढ़ में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 7 फीसदी से नीचे पहुंची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब थमता दिख रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 3241 नए केस सामने आए। इस दौरान प्रदेश का पॉजिटिविटी देव दर 7 फ़ीसदी से भी कम रहा। मंगलवार को 43 हजार 509 सैंपल की जांच की गई। इस दौरान प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 6.82 प्रतिशत रहा।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 29 हजार 104 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। वहीं अब तक 10 लाख 94 हजार 73 लोग स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार को प्रदेश में 5600 मरीज स्वस्थ हुए। लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या घटने लगी है। प्रदेश में आज 21 हजार 162 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रदेश में आज 16 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 16 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 12 मरीजों में दूसरी गंभीर बीमारियां थी। वहीं 4 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक 4 मरीजों की मौत रायपुर जिले में दर्ज की गई है। इसके अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा में दो - दो मरीज तथा बालोद, बलोदा बाजार, महासमुंद, बिलासपुर, जांजगीर चांपा व सरगुजा में एक -एक मरीज की मौत हुई है।

जिलों में भी घट रहे मरीज

जिलों में भी कोरोना संक्रमण अब थमने लगा है। मंगलवार को राजधानी रायपुर से 493, धमतरी से 316, दुर्ग से 243, राजनांदगांव से 199, बिलासपुर से 141, रायगढ़ से 121, मुंगेली से 140, बलरामपुर से 116, बस्तर से 112, कोंडागांव से 141, कांकेर से 214 व बीजापुर से 113 मरीज सामने आए। मंगलवार को प्रदेश के 16 जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या 1 से 100 के बीच रही। नारायणपुर से 1, सुकमा से 3, जशपुर से 19, दंतेवाड़ा से 44, जांजगीर-चांपा से 49, सरगुजा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 53-53, सूरजपुर से 54, गरियाबंद से 56, महासमुंद से 64, बालोद से 67, कोरिया से 80, बलौदाबाजार से 83, कोरबा एवं कबीरधाम से 87-87 तथा बेमेतरा से 92 कोरोना संक्रमित पाए गए।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review