रायपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर आग लगने की सूचना मिली है। रायपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीती रात की है। बताया जा रहा है कि आगजनी में पुराने रिजर्वेशन फॉर्म और चार्ट जलकर खाक हो गया है।
पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है और मामले में जांच जारी है। इस घटना के पीछे शरारती तत्वों का भी हाथ हो सकता है। हालांकि आग क्यों लगी, इसकी पड़ताल की जा रही है।
(TNS)