रायपुर। प्रदेश में निजी कंपनियों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 15 से 21 फरवरी तक ऑनलाइन-ऑफलाइन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आवेदकों को केवल अपना बायोडाटा जमा करना है। कैंप में विनायक जॉब कंस्लटेंट, बत्रा दीपक एंड एसोसिएट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं कॉनसेप्ट कंसलटेंसी सर्विसेस की ओर से 714 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं से 12वीं, स्नातक, पीजी, पीजीडीसीए, आईटीआई, डिप्लोमा, बीई, बीटेक, बीकॉम, एमबीए एवं एमएसडब्ल्यू होगी। इन पदों पर अनुभवी और योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी। चयनित युवाओं को 8000 से 20 हजार रुपए महीना सैलरी दी जाएगी। योग्य एवं इच्छुक आवेदक 15 फरवरी तक आवेदन ऑफलाइन जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में कार्यालयीन समय मे जमा कर सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन http://shorturl.at/huSX1 गूगल लिंक पर भी भेजा जा सकता है।
(TNS)