रायपुर। राजधानी के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। अब छात्र 21 से 23 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं, लेकिन यह अवसर सिर्फ नियमित छात्रों के लिए है। इस बार आवेदन शुल्क के साथ छात्रों को विलंब शुल्क के रूप में 2 हजार रुपए ज्यादा देने होंगे। इस संबंध में विवि से निर्देश जारी किए गए हैं। पहले की तरह इस बार भी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
दरअसल, वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू की गई। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन 24 जनवरी तक स्वीकार किए गए। 25 से 31 जनवरी तक विलंब शुल्क प्रतिदिन सौ रुपए के अनुसार फार्म जमा हुए। इस दौरान करीब 1.82 लाख छात्रों के आवेदन मिले। बड़ी संख्या आवेदन मिलने से फिर फार्म की तारीख बढ़ने की संभावना कम थी। लेकिन विवि को कई नियमित छात्रों के आवेदन मिले, उन्होंने विवि को बताया कि विभिन्न कारणों से वे फार्म जमा नहीं कर पाए हैं। इसलिए आवेदन का अवसर दिया जाए।
इस संबंध में विवि ने फिर से फार्म भरने का अवसर दिया है। विवि के अफसरों का कहना है कि 21 से 23 फरवरी तक आवेदन का समय दिया गया है। तीन दिनों में ही छात्रों को आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।
(TNS)