• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

छत्तीसगढ़ की दशा हुई खराब, अब एक-एक प्याज़ की किमत है 70₹

रायपुर.18/12/19.

आयातित प्याज से भी लोगो को झेलनी पड़ रही है परेशानी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयाितत प्याज की कीमत इतनी बढ़ गयी है कि एक-एक प्याज 70-70 रुपए में बेचे जा रहे है और ये प्याज तुर्की से मंगाई गई है.

इस प्याज़ का वजन आधा किलो से लेकर 700 ग्राम तक होता है. रायपुर की मंडियों में अब भी अच्छे किस्म के प्याज 100 रुपए किलो तक बेचे जा रहे है. इस हिसाब से इस तुर्की से आयातित प्याज़ 700 ग्राम वजनी इस एक प्याज की कीमत 70 रुपए तक पड़ती है.


लोगो के बजट से कीमत की तालमेल सही नही -

आलू प्याज असोसिएशन भनपुरी मंडी रायपुर के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने यह  जानकारी दी है कि फिलहाल आयातित प्याज भी प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित नहीं कर सका है. महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर रिटर्न मानसून की बारिश से काफी सारे प्याज खराब हो गए. इसके चलते लोगों के बजट के अनरूप मांग-आपूर्ति में तालमेल बिठाना एक चुनौती वाला कार्य है.


मंडी में 70₹ का एक प्याज़ आया कैसे? अभी नही हुआ है खुलासा

अजय अग्रवाल ने बताया कि रायपुर की मंडी में आई 550 से 700 ग्राम वजनी ये प्याज तुर्की की है यह बात पूर्ण रूप से स्पष्ट है. लेकिन अभी यह नहीं पता चल सका है कि यह भारत सरकार द्वारा आयातित की गई है या किसी निजी इंपोर्टर द्वारा मंगाई गई है. अग्रवाल ने बताया कि अभी तक करीब 35 टन प्याज रायपुर की मंडियों में दाखिल हुए है. 

उन्होंने बताया कि अब नाफेड की ओर से भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह प्याज किसने मंगाया. लेकिन उन्होंने कहा कि रायपुर में ये प्याज या तो दिल्ली या महाराष्ट्र से लाए गए होंगे.


भारी वजनी प्याज़ मुंबई भी पहुँचे, कैसे आए जानकारी स्पष्ट नही-

नवप्रदेश के नाशिक संवाददाता के मुताबिक तुर्की व मिस्र के प्याज मुंबई पहुंच चुकी है. लेकिन 700-800 ग्राम वजनी प्याज के बारे में स्पष्ट जानकारी अभी सामने नही आई है. एशिया की सबसे बड़ी लासलगांव प्याज मंडी में भी अब तक आयातित प्याज आने की कोई खबर नहीं मिली है. मंगलवार को यहां अच्छी किस्म की प्याज को 1100 रुपए प्रति क्विंटल यानी 110 रुपए प्रति किलो तक दाम मिलेगा.

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review