• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

2 माह से वेतन नहीं मिला,पी लिया जहर समय पर इलाज मिलने के कारण बच गए प्राण, वंदे मातरम केबल नेटवर्क के संचालक विक्की गुलाटी पर लगाया आरोप

2 माह से वेतन नहीं मिला,पी लिया जहर 

समय पर इलाज मिलने के कारण बच गए प्राण 

केबल ऑपरेटर विक्की गुलाटी पर लगाया आरोप 


दो माह से वेतन न मिलने के कारण केबल कर्मी ने जहर का सेवन कर लिया। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसके प्राण बचा लिए। केबल कर्मी ने एक केबल ऑपरेटर विक्की गुलाटी पर आरोप लगाया है कि उसने दो माह का वेतन नहीं दिया है जिसके कारण उसके परिवार के समक्ष भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है 


मेडिकल कॉलेज कोरबा में भर्ती इस युवक का नाम रविंद्र सिंह निवासी पोड़ी बहार कोरबा है। रविंद्र ने सुबह जहर का सेवन कर लिया जैसे ही इसकी भनक परिजनों को लगी इसे तत्काल  अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इस युवक का कथन है कि वह घंटाघर कोरबा में स्थापित एक केबल नेटवर्क में काम करता है उसे प्रतिमाह 8000 रुपए देने का आश्वासन दिया गया लेकिन पिछले दो माह से उसे वेतन नहीं दिया गया जिसके कारण उसके परिवार के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बच्चों का  भूख से बिलखना और पत्नी के ताने से परेशान होकर उसने जहर का सेवन कर लिया। रविंद्र ने विक्की गुलाटी नामक केबल ऑपरेटर पर इस स्थिति के निर्माण का आरोप लगाया है  


मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने रविंद्र का बयान लेकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दे दी है  

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review