नीदरलैडं व थाईलैडं से लौटे विदेशीयों को स्वास्थ्यविभाग ने घर में ही किया आइसोलेट कर रखा है ।जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को २ विदेशी सालानियों कीखबर लगी स्वास्थ्य अमला उनके घर जा दमका ।दरसल कोरोनावायरस का कहर इतना ज्यादा है किविभाग किसी तरह का कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता अब देश भर में संक्रमण के हूए मरीजोंकी संख्या ११० बताई जा रहीं है जिसके चलतेप्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है .
दो हजार कर्मचारी तैनात
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो हजारस्वास्थ्य कर्मचारी कार्य कर रहे है। सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहींस्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहाहै। साथ ही कोरोम वायरस के लक्षण और इसके बचाव को लेकर जानकारी दी जा रही है।कर्मचारियों की छूट्टी पर भी रोक लगा दी गयी है। विशेष परिस्थिति में हीकर्मचारियों को अवकाश मिलेगा।