• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

मुख्यमंत्री के दो ओएसडी अपने संवैधानिक पद का कर रहे दुरुपयोग, दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कलेक्टर से की शिकायत

पीए. ओझा,

दुर्ग.20/12/19 -  दुर्ग सांसद विजय बघेल ने शुक्रवार को दुर्ग कलेक्टर को एक पत्र लिख कर शिकायत की। सांसद ने आरोप लगाते हुए , लिखा है की मुख्यमंत्री के दोनों ओएसडी में से एक पाटन में और दूसरा कुम्हारी क्षेत्र में राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है। ये दोनों संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं। लेकिन इस पद का दुरुपयोग करते हुए, इसकी आड़ में भाजपा के लोगों को प्रताड़ित एवं परेशान करने का काम कर रहे हैं। ये लोग भाजपा के कार्यकर्ताओं को उनका कहना नहीं मानने पर उनके परिवार के शासकीय सेवा में कार्यरत लोगों को दूरस्थ इलाके में स्थानांतरण करा देने की धमकी देते हैं । इन दोनों ओएसडी के बारे में लगातार शिकायतें की जा रही है। लेकिन शासन में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी संवैधानिक पदों का खुलेआम  उलंघन होते हुए देख रहे हैं और उक्त शिकायतों को मुक दर्शक बनकर देख रहे हैं । इससे ऐसा लग रहा है कि इन दोनों ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर का शासन प्रशासन पर पूरा धौंस चल रहा है।


सांसद विजय बघेल का आरोप


सांसद विजय बघेल ने पत्र में आरोप लगया हैं कि विधि की व्यवस्था के अनुसार कोई भी ओएसडी राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य नहीं कर सकता है।  उसको किसी एक राजनीतिक पार्टी के पक्ष में कार्य करने का अधिकार नहीं होता हैं। सांसद विजय बघेल ने अपने पत्र में आरोप लगाते हुए। यह भी लिखा है कि ऐसे ही ढेर सारी शिकायतें मिली है कि ये दोनों चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के शासकीय सेवा में पदस्थ रिश्तेदारों को दूर के स्थानों में स्थानांतरण करने की भी धमकी दे रहे हैं ।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review