• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

अब बिलासपुर हाईकोर्ट में कल से 3 डिवीजन समेत 4 स्पेशल सिंगल बेंच में होगी सुनवाई

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण कम होते ही सभी तरह की छूट मिलने लगी है। इस बीच, बिलासपुर हाईकोर्ट से भी राहत की खबर मिली है। हाईकोर्ट में नया रोस्टर जारी किया गया है, जिसके मुताबिक कल से 3 डिवीजन बेंच समेत 4 स्पेशल सिंगल बेंच में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी के निर्देशानुसार सोमवार से हाईकोर्ट का रोस्टर बदल रहा है। 

अब पहली डिवीजन बेंच में चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस गौतम चौरड़िया पीआईएल, रिट अपील, हेवियस कार्पस के मामले सुनेंगे। दूसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस दीपक तिवारी कंपनी अपील, कमर्शियल डीबी मामले और सिविल मामले सुनेंगे। तीसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस आरसीएस सामंत व जस्टिस अरविन्द चंदेल के साथ सारे डीबी के क्रिमिनल मामले सुनेंगे। 

इसके अलावा चीफ जस्टिस समेत जस्टिस राजेंद्र चंद्र सिंह सामंत, जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल, जस्टिस गौतम चौरड़िया की स्पेशल बेंच होगी। वहीं जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय के. अग्रवाल, जस्टिस पी. सैम कोशी, जस्टिस संजय के. अग्रवाल, जस्टिस पर्थ प्रतीम साहू, जस्टिस गौतम चौरड़िया, जस्टिस एनके व्यास, जस्टिस एनके चंद्रवंशी सिंगल बेंच में भी सुनवाई करेंगे।

(TNS)

STORY: बिलासपुर हाईकोर्ट

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review