• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

बलौदाबाजार रोड में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, ड्राइवर हुए गंभीर रूप से घायल


पीए. ओझा,

रायपुर.3/12/19 -  बलौदाबाजार रोड में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों ट्रकों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये। फिलहाल दोनों का इलाज मेकाहारा अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रकों की टक्कर के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया। इसमें सुबह का समय होने से बच्चों से भरी कई स्कूली बसें भी जाम में फंसी गईं। विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रकों को क्रेन की मदद से उठाया जिसके बाद जाम खत्म हुआ।

विधानसभा टीआई अश्विनी राठौर के मुताबिक एक ट्रक बलौदाबाजार से रायपुर की ओर आ रही थी और दूसरी रायपुर से बलौदाबाजार की जा रही थी। तभी ज्ञान गंगा स्कूल के पास दोनों ट्रकों की आपस मे भिड़ंत हो गई। घटना करीब ढाई बजे रात की है। ट्रकों के ड्राइवरों को गंभीर चोटें आई है। उनको मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिस जगह घटना हुई है वहा पर मोड़ है। दोनों ट्रक काफी स्पीड में थे। घटना के बाद ट्रक को रास्ते से उठाने का प्रयास किया जा रहा है चूंकि दोनों ट्रकों में समान लोड है इसलिए पहले सामानों को खाली कर रहे है। दुर्घटना की वजह से सड़क पर जाम लगा था लेकिन रात को ही नरदहा पचेड़ा मार्ग पर रूट को डायवर्ट किया गया था।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review