अम्बरीश कुमार राय,
दुर्ग-- रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में मोदी के सांसद विजय की कल सीएए के समर्थन में पैदल मार्च रैली निकाली जाएगी इसमें हजारों की संख्या मे लोग जुटेंगे। विजय बघेल ने अपने हीं अंदाज में कहा कि" सीना ठोक के बोलता हूं इस नागरिक संसोधन बिल का करुंगा समर्थन "।
जनता के हित में है सीएए
विजय बघेल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित यह कानून जनता के हित में है। और इस बिल के पास होने से हमारे देश में अवैध तरीके से रह रहे घुसपैठिए देश से बाहर निकाले जाएंगे। तथा जो हमारे देश में नागरिकता का सही अधिकार रखता होगा उन्हें उनका अधिकार दिया जाएगा। अतः सांसद विजय बघेल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस रैली में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होकर इसे सफल बनायें।