रायपुर। क्षेत्र के शासकीय पण्डित श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा के हिंदी विभाग एवम साहित्यिक समिति तथा नेहरू युवा केन्द्र रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में "आस-पड़ोस युवा संसद 2022" का आगोजन किया गया।जिसमें स्वच्छता अभियान ,बेटी बचाव बेटी पढ़ाव, नई शिक्षा नीति,डिजिटल इंडिया,अमृत जल मिशन जैसे विषयों पर कुल 25 प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी, संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी ,हिंदी के विभागाध्यक्ष व साहित्यिक समिति के संयोजक डॉ.सी.एल.साहू निर्णायक के रूप में पण्डित रविशंकर शुक्ल विवि के बेसिक साइंस सेंटर पदस्थ हिंदी के विद्वान प्राध्यापक डॉ.गिरिजाशंकर गौतम,धरसींवा महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक स्वाति शर्मा, राजनीति विज्ञान के अतिथि सहायक प्राध्यापक श्रीमती अन्नपूर्णा बंजारे सलमा सरीन व बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी कोविद नियमों का पालन करते उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर हिंदी विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र गोपाल अग्रवाल रहे।द्वितीय स्थान पर पीजीडीसीए के छात्र देवेंद्र खेलवार तथा तृतीय स्थान पर राहुल कुमार वर्मा रहे।सभी को मोमेंटो डायरी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक श्रीमती कल्पना पांडेय ने किया।