• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग - DURG RAILWAY STATION FIRE

भिलाई:दुर्ग रेलवे जंक्शन में उस समय अफरा तफरी फैल गई जब AC 3 टियर बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा. कुछ ही देर में आग की बड़ी बड़ी लपटें बोगी से बाहर आने लग गई. जिसके बाद वहां मौजूद रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया.दुर्ग रेलवे स्टेशन में एसी कोच में आग:दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में बड़ी संख्या में ट्रेन खड़ी थी. सुबह 10 बजे एक यात्री बोगी के एसी कोच में धुआं निकलते देखकर रेलवे अधिकारियो को सूचना दिया गया.कुछ देर में एसी कोच से आग की बड़ी लपटें निकलने लगी. जिसके बाद रेलवे के अधिकारी, जीआरपी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की.


शॉर्ट सर्किट की संभावना:एनडीआरएफ अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि खड़ी गाड़ी में आग लगी है. AC 3 टियर बोगी में आग लगी, जिसके बाद कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. फायर ब्रिगेड आग को बुझाने में जुटी है. कोच में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है. कोच पूरी तरह से बंद था तो बाहर से किसी शरारती तत्व के आग लगाना मुश्किल है. शॉर्ट सर्किट या बैटरी स्पार्किंग से आग लगने की आशंका है. दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी है.

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review