चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार (28 अप्रैल 2025) को कहा कि गर्मी के इस मौसम में भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर आरंभ करने के लिए दोनों देशों के बीच तैयारियां चल रही हैं. करीब पांच साल के अंतराल के बाद यह यात्रा फिर शुरू की जाएगी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन के तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में कैलाश पर्वत और मानसरोवर की भारतीय श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर चीन ने कह दी बड़ी बात, कहा- भारतीय श्रद्धालु...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर चीन ने कह दी बड़ी बात, कहा- भारतीय श्रद्धालु...
Kailash Mansarovar Yatra 2025: चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि कैलाश पर्वत और मानसरोवर की भारतीय श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर चीन ने कह दी बड़ी बात, कहा- भारतीय श्रद्धालु...
कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय का बयान (फाइल फोटो)
Kailash Mansarovar Yatra 2025: चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार (28 अप्रैल 2025) को कहा कि गर्मी के इस मौसम में भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर आरंभ करने के लिए दोनों देशों के बीच तैयारियां चल रही हैं. करीब पांच साल के अंतराल के बाद यह यात्रा फिर शुरू की जाएगी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन के तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में कैलाश पर्वत और मानसरोवर की भारतीय श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर चीन का बयान
चीन और भारत के बीच बनी सहमति के अनुरूप, गर्मी के इस मौसम में तीर्थयात्रा फिर शुरू की जाएगी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि दोनों पक्ष इस समय जरूरी तैयारियां करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष चीन-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है. उन्होंने कहा कि चीन दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों के सुदृढ़ और स्थिर विकास को बढ़ाने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है.