राजिम 15 अक्टूबर 2019 - राजिम के गोबरा नवापारा में स्थित संत कबीर आश्रम के प्रमुख ट्रस्टी अमृत साहेब ने देवभोग के गोहेकेला गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अमृत साहब लगातार चार दिनों से अपने निवास गोबरा नवापारा से लापता थे। परिजनों ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन 4 दिनों बाद गरियाबंद जिले के देवभोग के समीप गोहे केला गांव में फांसी पर झूलती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आश्रम के प्रमुख ट्रस्टी अमृत साहेब ने अपने सुसाइड नोट में आश्रम के चार अन्य ट्रस्टीयों के नाम का जिक्र करते हुए आत्महत्या की है। इसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सूचना मिलते ही संत कबीर आश्रम के सभी ट्रस्टी और सदस्य देवभोग पहुंच चुके हैं। पुलिस ने शव को शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
#TheIspatNews #IspatNews #BhilaiDurgNews