• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

इंडियन इकोनॉमी पर संकट, जीएसटी कलेक्शन 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा।

नई दिल्ली.01.10.2019,  गिरती देश की अर्थव्यवस्था के बीच अगस्त के बाद सितंबर माह में जीएसटी का संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा। यह लगातार दूसरे माह है, जब जीएसटी का कलेक्शन गिरा है। प्रमुख सेक्टर में छाई सुस्ती के कारण यह असर देखने को मिला है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर माह में जीएसटी का कुल संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा।

इस मद में हुआ इतना कलेक्शन -- सीजीएसटी में 16,630 करोड़ रुपये, एसजीएसटी में 22,598 करोड़ रुपये, आईजीएसटी में 40,069 करोड़ रुपये और सेस से 7,620 करोड़ रुपये का कुल संग्रह हुआ है। जीएसटी संग्रह में साल दर साल आधार पर 2.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल-सितंबर 2019 आयात पर होने वाली कमाई में कमी देखने को मिली और यह केवल 4.9 फीसदी रहा।

सेटलमेंट में कमी-  केंद्र सरकार ने सीजीएसटी में 21,131 करोड़ रुपये और 15,121 करोड़ रुपये एसजीएसटी से सेटलमेंट किया है। सेटलमेंट के बाद सितंबर माह में केंद्र और राज्य सरकारों को सीजीएसटी से 37,761 करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 37,719 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इससे पहले अप्रैल, मई और जुलाई में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार गया था।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review