• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

मंदिर की दीवार में छेद करके चोरी

अम्बरीश कुमार राय,

भिलाईनगर.20/12/19 - भिलाई के हाउसिंग बोर्ड स्थित मां मंकिन्नामा देवी के मंदिर में चोरी की घटना हुई है। बदमाशों ने मंदिर का ग्रिल गेट तोड़कर दीवार में छेद किया और वहां से भीतर प्रवेश कर अनुष्ठान का सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत 30 हजार रुपये आंकी गई है। मामले में आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाशंकर राव ने जामुल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की जानकारी के अनुसार आंध्र स्वाभिमान एशोसिएशन की ओर से पूजापाठ और देखरेख के लिए कंकम्मा व एम पुन्यावती को नियुक्त किया है। 16 दिसंबर की रात को पूजा करने के बाद मंदिर को बंद कर वे दोनों अपने-अपने घर चली गई। इसके बाद वे दोनों जब बुधवार की सुबह फिर से मंदिर पहुंचीं। वहां पर उन्हें ग्रिल गेट का ताला टूटा मिला। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो मंदिर की दीवार में छेद था। मंदिर के अंदर रखे एम्प्लीफायर, पीतल की घंटी, तेल टीना, दो बोरी चावल, स्टील बाल्टी, स्टील का डामा, गिलास, 15 नग साड़ियां और पीतल का त्रिशुल चोरी था। इसके अलावा मंदिर में रखा दानपेटी को भी बदमाशों ने तोड़ दिया था और उसमें जमा नकदी पैसों को चोरी कर खाली दानपेटी को नाले के पास फेंक दिया था। चोरी पर जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज करके मामले की जांच में जुटी हुई है।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review