पीए. ओझा,
दुर्ग- आज युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने वैशाली नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी से उनके दुर्ग निवास में मिलकर भिलाई नगर कोतवाली थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सचिव मो. शाहिद ने उक्त घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति बर्दास्त नही की जायेगी वहीं वैशाली नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि दिनांक 20/11/2019 को कोतवाली थाना में सरकार टंडन को एक मारपीट की घटना में पेश होने बुलाया गया जिसके मुचलका जमानत के लिए एन एस यू आई कल्याण महाविद्यालय का पूर्व अध्यक्ष व सक्रिय युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता गौरव गोले भी सरकार के साथ गया था जिस पर थाना प्रभारी के निर्देश पर दुर्भावनावश कांग्रेस के कार्यकर्ता गौरव गोले के ऊपर भी 294,323,506और 151 के तहत कार्यवाही कर दी गयी जबकि गौरव गोले का उक्त घटना से कोई लेना देना ही नही है और न ही आज तक किसी भी प्रकार का अपराध पंजीबद्ध हुआ है जिसकी जाँच गृहमंत्री जी भी करवा सकते है परंतु दुर्भावनावश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर जबरदस्ती जूठे अपराध में फसाने के थाना प्रभारी के रवैय्ये को युवा कांग्रेस बर्दास्त नही करेगी जिसकी शिकायत युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कोको पाड़ी जी को भी दे दी गयी है। ज्ञापन देते समय अमित जैन के साथ प्रदेश सहसचिव जुल्फिकार सिद्दकी,एन एस यू आई कल्याण महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष गौरव गोले, वैशाली नगर विधानसभा महासचिव सोएब मो खान,आकाश दहात उपस्थित थे।