• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

राष्ट्रीय हड़ताल के लिए बनी रणनीति, अब हडताल में उतरेंगे श्रमिक

भिलाईनगर.05/12/19. 

आठ जनवरी में होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए अब मजदूर भी सड़कों पर उतरेंगे. सीटू के छठवें छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन में इसका फैसला लिया गया है जिसमे रायपुर में तीन दिवसीय सम्मेलन में राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, बालोद, धमतरी, रायपुर, कोरबा, सूरजपुर व कोरिया जिले के मजदूर आंदोलन से जुड़े नेता और कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया है. इसमें कोयला और इस्पात जैसे संगठित उद्योग सहित आंगनबाड़ी, हमाल-रेजा कुली, मध्यान्ह भोजन जैसे असंगठित क्षेत्र से भी जुड़े सदस्य शामिल थे

इस सम्मेलन की आमसभा और खुले सत्र में सीटू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद तपन सेन, छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य अध्यक्ष संजय पराते, राज्य सीटू के अध्यक्ष बी सान्याल, इंटक के संजय सिंह, एक्टू के बृजेन्द्र तिवारी, एटक के हरीनाथ सिंह आदि ने संबोधित किया है. आठ जनवरी को होने वाली हड़ताल में 21000 न्यूनतम मजदूरी, समान काम समान वेतन, जैसी मांगों पर एवं श्रम कानूनों में बदलाव, निजीकरण के खिलाफ जल-जमीन-जंगल की लूट की खुली छूट के खिलाफ की जाएगी.

हड़ताल के भिलाई के सदस्यों को मिलेगी जिम्मेदारी

 सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य समिति के सचिव मंडल व कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें भिलाई के महासचिव एसपी डे को कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया. शांत कुमार-उपाध्यक्ष, योगेश सोनी को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. कोषा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी एके ध्रुव को दी गई. वहीं कार्यकारिणी सदस्य में सविता मालवीय, जमील अहमद, अशोक खातरकर, मनोहर तिवारी, संतोष वर्मा, राजहरा इकाई से पुरुषोत्तम सिमैया व प्रकाश क्षत्री को शामिल किया गया.


STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review