• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

दो दीन पहले पैरावट में मिली जली हुई लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, मालामाल होने के चक्कर में दूर के जीजा ने हीं मासूम साले की रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या

अम्बरीश कुमार राय,


भिलाईनगर--अभी हाल में हुए दो दिन पूर्व पैरावट में मिले लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पूरा मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा हुआ निकला। अमीर बनने के चक्कर में दूर के जीजा ने हीं मासूम साले की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बाद में लाश को जला दिया था। पुलिस के अनुसार तांत्रिक ने फांसी के रस्सी के बदले 10 लाख रुपए देने का बात कही थी। दुर्ग पुलिस ने तांत्रिक और आरोपी जीजा को गिरफतार कर लिया है। बीते दिनों 29 दिसंबर 2019 को अंडा थाना छेत्र के ग्राम आलबरस में खेत के पैरावट में एक जली हुई लाश मिली थी। बेल्ट के द्वारा मृतक की पहचान अर्जुन्दा थाना ग्राम सलोनी निवासी 15 वर्षिय रुद्र नारायण के रुप में हुई थी। रुद्र 23 दिसंबर से घर से लापता था। वह मेंला देखने के लिए साईकिल से घर से निकला था। 24 तारीख को अर्जुन्दा थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा जांच में पता चला की मृतक का उसके जीजा के साथ ज्यादा मिलना- जुलना था। इसलिए पुलिस के शक की सुई पंचूराम के ओर घुम गई। पुलिस ने टीम बनाकर पंचूराम को हिरासत में लिया, और उसके बयान के आधार पर फौरन गांव के धनराज नेंताम को भी पकड़ा।


आरोपी होना चाहता था मालामाल तांत्रिक ने दिया 10 लाख रुपयों का लालच


पुलिस के अनुसार आरोपी पंचूराम जल्द से जल्द मालामाल होना चाहता था,जिसके लिए तांत्रिक धनराज नेताम ने उसे एसी रस्सी उपलब्ध कराने कहा था जिससे किसी को फांसी दी गई हो। रस्सी उपलब्ध कराने पर तांत्रिक ने पंचूराम को 10 लाख रुपए देने की बात कही थी। इसी लालच में आकर आरोपी पंचूराम ने किशोर का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसकी लाश को पैरावट में लेजाकर जला दिया था।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review