• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

वैशाली की जिंदगी में उजाला लाने सीएम ने सहायता कोष दिए दो लाख, मेयर देवेंद्र ने लिखा था पत्र

भिलाई 25 अक्टूबर 2019 - भिलाई के केम्प 2 निवासी पालीटेक्निक की छात्रा वैशाली को ट्रेन में पत्थरबाजी के बाद आंँख गवांनी पड़ी थी। छात्रा के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने महापौर देवेंद्र यादव ने पहल की है। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने इलाज के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक पास किया है। अब परिवार छात्रा का बेहतर इलाज करा सकेंगे।

महापौर देवेन्द्र यादव ने सीएम को पत्र लिखकर छात्रा वैशाली देवांगन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से आर्थिक सहायता देने की मांँग की थी। महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव ने अपने पत्र में लिखा था, कि वार्ड 22 कैंप 2 निवासी राम सिंह देवांगन की बेटी वैशाली देवांगन विगत 11 अक्टूबर को भिलाई 3 रेलवे स्टेशन के पास पत्थरबाजी की शिकार हो गई थी। बदमाशों द्वारा ट्रेन में पथराव किए जाने पर एक पत्थर वैशाली के आंँख में लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। वैशाली का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था। जहांँ सर्जरी कर चोटिल आँंख को ही निकालना पड़ा। अतः परिवार को आर्थिक सहायता देंने  की कृपा करें । दरअसल परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण छात्रा का इलाज नही हो पा रहा है। लेकिन अब समाजिक संस्था के लोग भी परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review