पीए. ओझा,
कोलकाता-- आईसीसीआर सभागृह कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय संगीत, नृत्य महोत्सव में भिलाई छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त संस्था गीत वितान कला केंद्र ने गायन, नृत्य एवं वादन में 16 पुरस्कार अर्जित किए।
नवरंग आर्ट एवं कल्चर सेंटर कोलकाता के तत्वावधान में आयोजीत इस महोत्सव में गीत वितान की डायरेक्टर शिप्रा भौमिक को कला ज्योति सम्मान, लोक संगीत गायिका रजनी रजक को शॉल देकर एवं नृत्यमणी मिथुन दास को कला प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में बंगाल के राज्यापाल जगदीप धनकर के समक्ष गीत-वितान संस्था के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। रवींद्र संगीत विभाग गायन समूह में प्रथम, रवींद्र नाट्यम नृत्य शैली समूह में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। एकल गायन रवींद्र संगीत में प्रथम पुरस्कार पारोमिता दासगुप्ता, भाशवती बोस, द्वितीय पुरस्कार रचना श्रीवास्तव, इंद्राणी मुखर्जी, नृत्य में प्रथम श्रृष्टि दत्ता, अरशीया बैनजी, द्वितीय पुरस्कार तानिया साहू, प्रतिभा रानी को (एकल नृत्य) में एवं गिटार, की-बोर्ड में प्रथम स्वप्निल चंद्राकर, द्वितीय पुरस्कार राजील वर्मा, श्रवणी शिंडे, समीक्षा अहरवाल को प्राप्त हुआ।