रायपुर , बघेल सरकार का यह दूसरा बडा बजट है। बतौर वित्तमंत्री उन्होने इस बिल को जन कल्याण हित बजट करार दिया.जिसमें १६००० शिक्षकों के लिए संंविलियन लाने की बात कही तो वहीं किसान हमारे लिए हैं किसानों के लिए धान का मूल्य २५०० देने की घोषणा की।इसी तरह बस्तर में कुुुुुुपोषण की मार झेल रहे परिवारों को गुड व चना देने कि बात की।
जट भाषण में सबसे पहले उन्होंने सरकार पर लगातार अपना भरोसा कायम रखने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है.उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्र सरकार ने कहा कि किसानों को बोनस नहीं दे सकते। लेकिन हम किसानों को धान का मूल्य 2500 रुपए देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। समर्थन मूल्य से अंतर की राशि 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के अंतर्गत देंगे। किसानों का हित सर्वोपरि है। बताया कि राज्य सरकार ने 17 लाख 34 हजार किसानों को कर्ज माफ किया है। उन्होंने बस्तर में कुपोषण से जंग लड़ने के लिए परिवारों को गुड़ और चना देने की भी घोषणा की। इसके लिए बजट में 171 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
बजट भाषण की मुख्य बातें:-
1.राज्य में तीन नए इनडोर स्टेडियम की स्थपना की जाएगी। इसके साथ ही 11 नए ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे।
2.राज्य में तीन उपजेलों को जिला जेल बनाया जाएगा। विद्युतिकरण के लिए 135 करोड़ रुपये का प्रावधान, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 25 करोड़, नया रायपुर के सेक्टर 25 में 95 एकड़ क्षेत्र में खेल परिषर विकसित किया जाएगा।