रायपुर। प्रदेश में जवाहर आदिम जाति-अनुसूचित जाति छात्र उत्कर्ष योजना के अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। कक्षा में प्रवेश के लिए इस योजना के तहत ऐसे विद्यार्थी जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हो। छत्तीसगढ़ से मान्य अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के हों उन्हें सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।
छात्रों को छत्तीसगढ़ में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत तथा कक्षा 4थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त होना चाहिए। ऐसे छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में पालकों को स्वघोषणा पत्र देना होगा। योजना के तहत ग्राम, जनपद और नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक विकासखंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
(TNS)