भिलाई। रविवार को सेंट्रल एवेन्यू पर स्कूटी पर सवार महिलाओं को हुजूम निकला। यह खास रैली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलीब्रेशन के तौर पर निकाली गई। सैकड़ों महिलाओं ने भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में शहर की महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए स्कूटी रैली निकाली। कार्यक्रम में घरेलू महिलाओं के साथ ही युवतियों व महिला पुलिस कर्मियों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
बता दें विधायक देवेन्द्र बीत तीन साल से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं में जागरुकता लाने व उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्कूटी रैली का आयोजन करा रहे हैं। शुरुआत में भले ही संख्या कम रही, लेकिन धीरे धीरे इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी। आयोजन क तीसरे साल विधायक देवेन्द्र यादव की स्कूटी रैली में सैकड़ों स्कूटी सवार महिलाओं ने शिरकत की।
महिलाओं की इस रैली में विधायक देवेन्द्र यादव स्वयं भी शामिल हुए। रैली की शुरुआत रविवार सुबह सेक्टर-9 चौक से की गई। यह रैली सेंट्रल एवेन्यू से होकर सेक्टर-5 चौक से होते हुए मार्केट रोड और उसके बाद डोम शेड पर समाप्त हुई। इस दौरान विधायक देवेन्द्र ने कहा कि इस रैली के माध्यम से हमारा प्रयास कि महिलाओं का हौसला बढ़ाया जाए। आज किसी भी क्षेत्र में महिलाओं की उपस्थित कम नहीं है। हर क्षेत्र में महिलाएं बेहतर कर रही हैं। आज का दिन उन सभी महिलाओं को सम्मान देने का दिन है।
हमारी बहन-बेटियां बिना डरे करें हर काम
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि इस स्कूटी रैली के आयोजन का उद्देश्य हमारी बहन- बेटियों को भयमुक्त करना और उन्हें आगे बढ़ाना है। हम उनका उत्साह बढ़ाने के लए उनके साथ खड़े हैं। पुरुष प्रधान देश में अपनी पहचान बनाना ही बड़ी बात है। हमारी बहन-बेटियां जागरूक हो रही हैं और भिलाई ही नहीं छत्तीसगढ़ व देश के निर्माण में अपनी सहभागिता दे रही हैं। विधायक ने कहा कि आज हुई रैली में सैकड़ों बहन-बेटियों ने शामिल होकर दिखा दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।