नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बच्चों को बचाने के लिए अब बड़ा ऐलान कर दिया गया है। देशभर में 16 मार्च से 12 साल से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को प्रीकाशन डोज लगेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब 16 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को प्रीकाशन डोज दी जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि 16 मार्च से 12 साल से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। बताते चलें कि अभी तक 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। मनसुख ने ट्वीट किया- मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकाशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।
बताते चलें कि देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक लग चुकी है। कोविन की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 97 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 81 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। वहीं, अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रिकाशन डोज दी गई है।
कोरोना की तीन लहरें आ चुकी है और इसका वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है। अभी तक बच्चों के स्कूल बंद रखे गए थे, लेकिन 2022-23 के लिए स्कूलों को खोला जाना है। ऐसे में बच्चों को वैक्सीन लगी होने से उनके कोरोना से संक्रमित होने के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।