बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में ऑपरेशन करेगुट्टा लगातार 14 दिनों से जारी है. इलाके में जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं. जवानों के इस बड़े ऑपरेशन से नक्सलियों में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की चाल को मात देकर सुरक्षाबल के जवान अपने टारगेट के करीब पहुंच रहे है. करेगुट्टा के साथ-साथ उसूर से लगी जिन पहाड़ियों पर नक्सलियों ने दर्जनों की तादाद में आईईडी बिछा रखी थी, जवान उन्हें बरामद करते जा रहे हैं. लगातार सुरक्षाबल इलाके की सर्चिंग कर रही है और अपने मिशन में आगे बढ़ रहे हैं.