पीए. ओझा,
दुर्ग-- भारतीय जनता पार्टी का जाना माना चेहरा और भिलाई की राजनीति में अपना एक खास स्थान रखने वाली दुर्ग की पूर्व महापौर सरोज पांडेय को बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव टॉप सिक्स महिला पॉलिटिक्स में शामिल किया गया है। एक बड़े मैगजीन समूह ने सर्वे कर स्थान दिया है। केबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी को सर्वे मे तीसरा स्थान मिला है।