जशपुरनगर। जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, बिकी हुई जमीन का फिर से सौदा कर फर्जी मुख्तारनामा तैयार कराने और 20 लाख रुपए की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने रांची के तीन जमीन दलालों को गिरफ्तार किया है। जशपुर के करबला रोड निवासी विजय कुमार गुप्ता ने घटना की रिपोर्ट 25 जून 2021 को कोतवाली में दर्ज कराई थी।
जानकारी के मुताबिक रांची में विजय कुमार गुप्ता ने 90 डिसमिल जमीन खरीदने के लिए सौदा किया था। वहां के जमीन दलालों ने एक जमीन दिखाकर सौदा तय कर दिया और 9 जून 2020 को शहर के विष्णु बगान वीवी कंस्ट्रक्शन ऑफिस में भूमि के मूल अस्तित्व को छुपाकर जमीन को 80 लाख 50 हजार रुपए में बेचने का सौदा तय कर आरोपियों ने पंजीयन कार्यालय जशपुर में विजय गुप्ता के साथी देवेन्द्र कुमार गुप्ता के पक्ष से मुख्तारनामा बिक्री बैनामा निष्पादित करा लिया गया। आरोपियों ने विजय गुप्ता व देवेन्द्र गुप्ता से नगद, चेक एवं ऑनलाइन के माध्यम से 20 लाख 60 हजार रुपए ले भी लिए।
इसके बाद में विजय गुप्ता व देवेन्द्र गुप्ता को जानकारी मिली कि जिस भूमि के लिए उन्होंने 20 लाख रुपए से अधिक का भुगतान कर दिया है, उस भूमि को 28 नवंबर 2005 को ही श्याम कुमार जालान को बेचा जा चुका है। अब जमीन श्याम कुमार जालान के नाम से पंजीकृत है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। रविवार को पुलिस मामले के तीन आरोपी दीपक नाग उम्र 36 वर्ष, अभिषेक नाग उम्र 35 वर्ष एवं योगेश नाग उम्र 33 वर्ष सभी निवासी लोज करमटोली थाना लालपुर जिला रांची को गिरफ्तार कर जे.एम.एफ.सी. न्यायालय रांची से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर जशपुर लाई है।
(TNS)