https://x.com/INCChhattisgarh/status/1836738038447198250?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836738038447198250%7Ctwgr%5E04deaac38d7f9247bd6e883b050c824dba28be9d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Furl%3Dhttps%3A%2F%2Ftwitter.com%2FINCChhattisgarh%2Fstatus%2F1836738038447198250
रायपुर. इंडिया लाइव टीवी
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कन्या छात्रावास की अधीक्षिका से पद पर बने रहने के लिए एक लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। यह ऑडियो चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार ब्लॉक में संचालित कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है। ऑडियो में जिस व्यक्ति द्वारा पैसों की मांग की जा रही है, वह भाजपा का मंडल संयोजक है। ऑडियो में वह स्थानीय विधायक विनायक गोयल का हवाला दे रहा है।
बता दें कि वायरल वीडियो में अधीक्षिका पैसे देने में असमर्थता जता रही है। वह यह भी बता रही है कि इससे पहले तो कभी ऐसी डिमांड नहीं थी। अभी पैसे नहीं है। अगर किसी दूसरे को नियुक्ति करना है तो कर दीजिए...। पैसे की यह मांग आदिम जाति मंडल संयोजक द्वारा की गई थी, जिसे अब विभाग ने पद से हटा दिया है। इधर विधायक विनायक गोयल ने स्पष्ट किया है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी और दोषी व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा। इधर मामला तूल पकड़ते ही मंडल संयोजक को पद से हटा दिया गया है। इधर कांग्रेस पार्टी ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया X पर शेयर कर विष्णुदेव साय की सरकार पर हमला बोला है।
नियुक्ति के बदले 5-5 लाख रुपये की डिमांड
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया X पर इस ऑडियो को पोस्ट कर लिखा- 'चित्रकूट विधायक विनायक गोयल आदिवासी बच्चों के हिस्से का निवाला निगलने में लगे हैं। आदिवासी अंचलों में हॉस्टल अधीक्षक नियुक्ति में लगातार विष्णुदेव सरकार के कारनामे सामने आ रहे हैं। नियुक्ति के बदले 5-5 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। इधर चित्रकूट विधानसभा में नवनियुक्त हॉस्टल अधीक्षिका से मंडल संयोजक 1 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं वो भी विधायक विनायक गोयल के इशारों में'। कांग्रेस द्वारा ऑडियो को वायरल करने के बाद हड़कंप भी मच गया है।