रेल परियोजना छत्तीसगढ़ के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकती है। छत्तीसगढ़ को एक महत्वपूर्ण रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात मिली हैं। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की इस प्रोजेक्ट के तहत 278 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 8741 करोड रुपए की लागत राशि खर्च होगी। इस रेलवे लाइन से 8 जिलों को सीधा फायदा पहुंचाने वाला है।
छत्तीसगढ़ को मिली यह नई रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है। केंद्रीय सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक नई रेल लाइन प्रदान की है। लंबे समय से प्रस्तावित खरसिया से नया रायपुर-परमालकसा (दुर्ग-राजनांदगांव के बीच) 278 किलोमीटर लंबी डबल रेल लाइन को मंजूरी दी गई है। इस नई रेल लाइन से आठ जिले लाभान्वित होंगे। रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदाबाज़ार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले फायदा पहुंचाने वाला है।