दुर्ग: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस घटना से पूरे देश में गुस्सा और उबाल है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन लिए हैं. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है. 7 मई को देश में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की घोषणा की गई है. गृह मंत्रालय ने देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल का निर्देश जारी किया है.
दुर्ग में मॉक ड्रिल: दुर्ग में भी मॉक ड्रिल कराने का निर्देश जारी हुआ है. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है कि दुर्ग में 7 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन होगा.
भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल: मॉक ड्रिल के आदेश के तहत दुर्ग जिले में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. दुर्ग ज़िलें में स्थित भिलाई स्टील प्लांट जो राष्ट्रीय महत्व का एक प्रमुख औद्योगिक संस्थान है, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह ड्रिल महत्वपूर्ण मानी जा रहा है.
कलेक्टर मॉक ड्रिल की तैयारी में जुटे: आज दुर्ग के कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में इस मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि इस विषय पर आज शाम 6 बजे एक अहम बैठक रखी गई है, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान सुरक्षा योजना और मॉक ड्रिल के हर पहलू पर चर्चा की जाएगी और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भी इस मॉक ड्रिल पर जानकारी दी है. उन्होंने मोदी सरकार के फैसले को सही बताया है.