अब sbi ने बिना एटीएम के पैैैैसा निकालने की सुुुुुविधा चालूू कर दी है। sbi के साथ साथ दूसरे बैकों में भी यह सुुुुुविधाा चालूू होने वालीी है.अभी चुनिनदा एटीएम में ही यह सुविधा शुरू हो पाएगी लेकिन अभी का विस्तार किया जाना अभी बाकी है।ATM पर सबसे पहले योनो ऐप पर लॉगिन करें। यहां योने कैश ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ATM सेक्शन पर जाएं और राशि दर्ज करें। इसके बाद बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर आएगा। इस नंबर की मदद से PIN सेट किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी कार्डलेस ट्रांजेक्शन एटीएम पर योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर और PIN का इस्तेमाल कर कैश निकाला जा सकता है। SBI यूजर्स अभी एक बार में 500 रुपए से लेकर १०,००० तक कि राशिि निकाल सकतेे हैं..