रायपुर। यूपी में चुनाव प्रचार में जुटे प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल आज गोरखपुर स्थित गोरखपीठ पहुंचे। वहां भगवान गोरखनाथ से देश भर में सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री बघेल गोरखपीठ की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि समरसता और भाईचारे की भारतीय परंपरा और संस्कृति के ध्वजवाहक रहे गोरखपीठ में आज पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सीएम कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना चीफ आब्जर्वर बनाया है। बघेल वहां पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस गोरखपीठ के प्रमुख हैं। बघेल आज गोरखपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बघेल पिछले छह दिन से उत्तर प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के जीत के लिए प्रचार कर रहे हैं।
आज शाम लौटेंगे रायपुर
सीएम भूपेश आज शाम को छत्तीसगढ़ लौटेंगे। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश दो जिले में चुनाव प्रचार करेंगे। इनमें देवरिया और महाराजगंज शामिल हैं। बघेल दोनों जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे। देवरिया के बंगरा बाजार, सन्नों क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। महाराजगंज के किसान डिग्री कालेज में जनसभा करेंगे। शाम को वह गोरखपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
(TNS)