पीए. ओझा,
भिलाईनगर.23/12/19 - इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के लिए रविवार तक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 90 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रविवार को देर शाम तक रजिस्ट्रेशन कराया। स्पर्धा में कई राज्यों से खिलाड़ी शामिल होंगे।
इंटनेशनल टेनिस फेडरेशन (आइटीएफ) द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार ग्रैड-थ्री (जी-थ्री) इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ, दुर्ग जिला टेनिस एसोसिएशन और भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) टेनिस क्लब के सहयोग से राज्य में पहली बार ग्रैड-थ्री टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, मणिपुर सहित पूर्वोंतर के कई राज्य के अलावा मेजबान छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा। उद्घाटन समारोह सुबह साढे 11 बजे से आयोजित है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीएसपी के वर्क्स में ईडी पीके दास, बीएसपी टेनिस क्लब के संरक्षक एसके बशर, छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा, बीएसपी टेनिस क्लब के अध्यक्ष सौरव मुखर्जी, दुर्ग-भिलाई टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.स्वामीनाथन व अन्य उपस्थित रहेंगे।
कई वर्गों के खिलाड़ी भिड़ेंगे
गौरतलब है कि कई राज्यों को छोड़ इस टूर्नामेंट की मेजबानी भिलाई को मिली है। छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के पदाधिकारी राजेश पाटिल ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए कई राज्य लगे हुए थे, लेकिन सिविक सेंटर का बीएसपी टेनिस कॉम्पलेक्स और भिलाई में अत्याधुनिक सुविधाओं यातायात और बड़े खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था जैसी तमाम चीजों को देखते हुए इसकी मेजबानी हमें मिली है। इससे पहले राजधानी रायपुर में ग्रैड-फोर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है। वहीं ग्रैड-थ्री राज्य में पहली बार होने जा रहा है।
सिविक सेंटर में इंटरनेशनल स्तर का भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) का टेनिस कॉम्पलेक्स है, जहां पांच कोर्ट है। साथ ही अन्य तमाम सुविधाएं भी यहां निहित है। यह टूर्नामेंट सिविक सेंटर के कोर्ट में 23 से 28 दिसंबर तक खेली जाएगी।
कई बड़े खिलाड़ी करेंगे शिरकत
चैंपियनशिप पुरुष एकल वर्ग के 35 प्लस, 40 प्लस, 55 प्लस, 60 प्लस आयु वर्ग और डबल्स वर्ग में होगी। साथ ही महिला वर्ग में 35 प्लस, सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स वर्ग में खेली जाएगी। चैंपियनशिप में चीफ रेफरी प्रवीण नायक होंगे।
प्रदेश टेनिस संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चैंपियनशिप में कई बड़े खिलाड़ी आएंगे। क्योंकि ग्रैड-थ्री की वजह से इसमें खेलने, विजेता या उप विजेता होने पर काफी ज्यादा अंक मिलता है। यह अंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी काम आता है। साथ ही यहां से अन्य टूर्नामेंट्स के लिए भारतीय टीम भी बनती है।