• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

नक्सलियों के सेंट्रल कंपनी मेंबर आरके की मौत इस बीमारी से था परेशान

जगदलपुर। सेंट्रल कमेटी मेंबर अक्की राजू हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आरके की मौत हो गई है। पार्टी की तरफ से प्रवक्ता अभय ने आरके की मौत के संबंध में विस्तृत जानकारी पर्चे के माध्यम से साझा की है। आरके की मौत की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी की है। पिछले दो साल में आरके समेत नक्सलियों के तीन सीसी मेंबर की मौत इलाज के अभाव में हो चुकी है। आरके की मौत का कारण किडनी के फेल होने को बताया जा रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

नक्सली प्रवक्ता अभय की ओर से जारी पर्चे में लिखा गया है कि कामरेड अक्की राजू हरगोपाल (63) का 14 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे बीमारी के कारण निधन हो गया। कामरेड हरगोपाल को अचानक किडनी की समस्या होने लगी। इसके बाद तुरंत डायलिसिस उपचार शुरू किया और उपचार प्राप्त करने की प्रक्रिया में उसकी किडनी फेल हो गई, उसे कई अन्य स्वास्थ्य समस्या भी थी। इसके कारण उसकी मौत हुई। पर्चे में लिखा गया है कि पार्टी ने उन्हें अच्छे इलाज की पेशकश की लेकिन असफल रहे। पर्चे में लिखा है कि राजू को क्रांतिकारी रैंकों के बीच दफनाया गया और श्रद्धांजलि दी गई। कामरेड रामकृष्ण की अमरता पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है।

TNS

STORY: आरके की मौत

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review